UP Anganwadi Latest News: उत्तर प्रदेश में प्री प्राइमरी स्कूलों में 6 साल तक की बच्चों के लिए संचालित बाल वाटिकाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के हजारों पद रिक्त है इन खाली पदों को भरने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य में बड़ा अभियान चालु किया है जिसमें 12वीं पास महिलाऐं इन पदों के लिए आवेदन कर सकेगी आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग अधिसूचनाओं को जारी किया गया है। इसमें पुरुष उम्मीदवार के लिए आवेदन का प्रावधान नहीं रखा गया है।
इन जिलों में आंगनबाड़ी सहायिका के मांगे गए हैं आवेदन
महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी केन्द्रों में सरकार के लगभग 60 हजार से ऊपर पद खाली पड़े हैं इन पदों को भरने के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन को जारी किया गया है ऐसी महिलाऐं जो 12वीं उत्तीर्ण है और आंगनबड़ी केंद्र में सहायिका के रूप में सेवा करना चाहती हैं तो उनके लिए एक सुनहरा मौका है हर जिले के लिए आवेदन की तिथि को अलग-अलग निर्धारित किया गया है महिलाएं आधिकारिक आंगनबाड़ी पोर्टल पर जाकर जिले के अनुसार नोटिफिकेशन को चेक कर सकती हैं और यहां जाकर अपने आवेदन फार्म को जमा भी कर सकती है।
इन 31 जिलों में मांगे गए हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आवेदन
सहायिका के पद के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाली पदों पर भी चयन किया जाना है जिसमें लगभग 31 जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अधिसूचना को जारी किया जा चुका है पिछले चरण में अनेक कार्यकर्ताओं का चयन किया गया और जिसमे 50% पदों पर सहायिका को प्रमोशन भी मिला था जिससे बहुत से पद खाली हो गए हैं अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल पदों में 50% पदों को प्रमोशन के अनुसार भरा जाएगा और शेष पदों पर सीधी भर्ती की जानी है जिसके लिए जिला स्तर के नोटिफिकेशन को चेक करना होगा और यही से आवेदन तिथि के अनुसार आंगनवाड़ी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के आवेदन के लिए महिला अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां से अपने जिले के नोटिफिकेशन के अनुसार लिंक को खोलना होगा जहां से पदों की संख्या और आवेदन शुरू होने की तारीख के अलावा अंतिम तारीख जैसी जानकारी मिल जाएगी नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं आवेदन करने के बाद यहीं से फॉर्म को जमा कर दिया जाएगा इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन का कोई भी प्रावधान नहीं रखा गया है।
मेरिट के आधार पर किया जाएगा चयन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाना है इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा को नहीं कराया जाएगा इसमें आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थी का 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की शैक्षिक योग्यता को मांगा गया है इसके बाद अंकों के आधार पर मेरिट सूची को तैयार किया जाएगा इसके साथ ही इसमें तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के चयन में प्राथमिकता मिलने बाली है यदि इन श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं तो सामान्य उम्मीदवारों पर विचार किया जा सकता है।

