8th Pay Commission News: देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के बीच आठवें वेतन आयोग को लेकर काफी समय से उत्सुकता बनी हुई है वेतन आयोग का कार्यकाल अगले महीने में समाप्त हो जाएगा लेकिन सरकार की ओर से आयोग का गठन अभी तक नहीं किया गया है इसके बावजूद कई ऐसे सवाल है जो कर्मचारी के बीच संशय पैदा कर रहे हैं इसके साथ ही 1 दिसंबर 2025 का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस दिन संसद के वित्त मंत्री से आठवें वेतन आयोग से संबंधित कई महत्वपूर्ण सवालों को जवाब मांगे जाने हैं सरकार की आगे की नीति, कर्मचारियों के वेतन के ढांचे से संबन्धित बदलाव और महंगाई भत्ता सहित कई अन्य सवालों का जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन को देना है ।
वित्त मंत्री से पूछे जाएंगे पांच सवाल
8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है 1 दिसंबर 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से आठवें वेतन आयोग को लेकर पांच महत्वपूर्ण सवालों को पूछा जाना है यह सवाल सांसद आनंद भदौरिया द्वारा रखे जाएंगे इसके जवाब का इंतजार देश के करोड़ों कर्मचारियों को है आयोग के बाद कर्मचारियों के बीच पांच सवाल हैं जो असमंजस पैदा कर रहे हैं कर्मचारियों के लिए जानना काफी महत्वपूर्ण है कि संसद सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पांच महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए हैं इन सवालों के जवाब मिलते ही 8वें वेतन आयोग से संबंधित कई संदेह दूर हो जाएंगे।
क्या है आठवें वेतन आयोग से संबंधित सवाल
- पहले और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार ने 8वें वेतन आयोग को आधिकारिक रूप से अधिसूचना को जारी कर दिया है यदि इसको कर दिया तो उसके चेयरपर्सन, मेंबर और काम शुरू करने की टाइमलाइन क्या है?
- दूसरा सवाल यह है कि क्या महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को बेसिक वेतन में मर्ज करने का प्रस्ताव है इसे कर्मचारियों के लिए तत्काल राहत माना जा रहा है?
- तीसरा है कि DA और DR के मर्ज की प्रक्रिया, संभावित परिणाम और लागू होने की समय सीमा में क्या होने वाली है?
- यदि सरकार DA और DR को मर्ज नहीं करती है तो इसके पीछे क्या कारण होंगे इसे स्पष्ट करने की मांग की गई है।
- पांचवा और अंतिम सवाल है कि पिछले 30 वर्षों से बढ़ती महंगाई और उसके असर का समाधान आठवें वेतन आयोग में कैसा होने वाला है सरकार ने इसके लिए क्या रणनीति बनाई है?
इन सभी सवालों के जवाब से ही तय हो पाएगा कि भविष्य में वेतन सुधारो की दशा क्या होने वाली है और कर्मचारियों को कितनी राहत मिल सकती है?

1 जनवरी 2026 से आठवें वेतन लागू होने की संभावना
8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा लेकिन इसे पूरी तरह से लागू होने में लगभग 2 साल का इंतजार करना पड़ सकता है इसके हिसाब से कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर एक साथ मिलने की संभावना है या फिर किस्तों के माध्यम से इसे दिया जा सकता है इसमें 50 लाख से अधिक कर्मचारियो और 68 लाख से अधिक पेंशनरों को फायदा होने की संभावना की जा रही है।

