यूपी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाने जा रही है जिसमें पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा की संभाबना है प्रदेश के 545 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों और 35 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने वाला है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने आदेश दिया है काफी समय से चली आ रही पुरानी पेंशन योजना की मांग को स्वीकार कर लिया गया है इन अधिकारियों और शिक्षकों की चयन प्रक्रिया नेशनल पेंशन स्कीम लागू होने से पहले की गई थी लेकिन इनका लाभ अभी तक नहीं मिल सका है काफी समय बाद इन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना कल आप मिलने वाला है।
इन लोगों को मिलने वाला है पुरानी पेंशन का लाभ
आयुर्वेदिक विभाग में काम कर रहे 270 चिकित्सा अधिकारियों और 275 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने वाला है सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांग का रास्ता साफ कर दिया है इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए सचिव ने आदेश दिया है प्रदेश में जून 2003 में इन शिक्षा अधिकारियों को चयनित किया गया था यह प्रक्रिया जनवरी 2009 में पूरी हो सकी थी इसमें आयुर्वेदिक शिक्षा अधिकारी के 270 पद और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के 275 पदों को शामिल किया गया था अब इनको पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था आयुर्वेदिक विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देशक को आदेश दिया है कि जून 2023 की भर्ती में शामिल होने वाले शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में स्थान दिया जाना चाहिए और पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना बहुत ही जरूरी है
राज्यपाल ने पुरानी पेंशन देने की दी स्वीकृति
पुरानी पेंशन के लिए राज्यपाल ने भी स्वीकृति दे दी है इस पर सामुदायिक सेवा के चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवि भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु और प्रमुख सचिव रंजन कुमार तथा निर्देशक के प्रति आभार व्यक्त भी किया है उन्होंने कहा है कि यह काफी समय से पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे थे लंबे समय के इंतजार के बाद अब पुरानी पेंशन योजना मिलने का रास्ता साफ हो गया पुरानी पेंशन योजना मिलने से बुढ़ापे की चिंता पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी सभी प्रदेश सरकार के इस फैसले से काफी प्रसन्न है।
यूपी के अध्यापकों को भी मिला पुरानी पेंशन का लाभ
यूपी के राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत 35 शिक्षकों को भी बड़ी खुशखबरी मिली है इन शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत रास्ता साफ हो गया है पुरानी पेंशन योजना लागू होने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है यह लोग काफी समय से पुरानी पेंशन की योजना की मांग कर रहे थे जिस कारण शिक्षकों को यह राहत वाली खबर है विशेष सचिव बृजेश कुमार त्यागी की ओर से पहले 35 शिक्षकों की सूची को जारी किया गया है जिन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय इन शिक्षकों के लिए राहत वाली खबर लेकर आया है पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने से भविष्य की चिंताएं खत्म हो जाएगी इसके साथ ही इनका आत्म विश्वास भी बढ़ेगा । 28,000 से अधिक बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का इंतजार है 2001 के बैच के बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है शासन ने इससे संबंधित सूचनाओं का विवरण मांगा है जिन शिक्षकों का प्रशिक्षण 28 मार्च से पहले हो चुका है उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल की उम्मीद की जा रही है इसके अलावा ऐसे शिक्षक जिनका प्रशिक्षण 28 मार्च 2005 के बाद हुआ है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

