यूपी सरकार दे रही है सोलर पंप पर 60% सब्सिडी बुकिंग शुरू जल्द करें आवेदन Solar Pump Subsidy

By
On:
Follow Us

Solar Pump Subsidy: पीएम किसान की 21वीं किस्त के ₹2000 का लाभ सभी किसानों को मिल चुका है इसके अलावा पीएम फसल बीमा योजना में भी बड़ा बदलाव करने के बाद किसानों को राहत मिली है अब यूपी के किसानों को सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है पीएम किसान योजना के अनुसार मिलने वाले सोलर पंप पर किसानों को भारी सब्सिडी मिलेगी इन सोलर पंप पर सरकार की ओर से 60% की सब्सिडी दी जाएगी।

सोलर पंप पर मिलेगी 60 फीसदी सब्सिडी

सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन 26 नवंबर दोपहर 3:00 बजे से शुरू हो गए हैं इस योजना के अनुसार 40,521 सोलर पंप पर 60 फीसदी तक सब्सिडी मिलने वाली है जिसकी बुकिंग की आखिरी तारीख 15 दिसंबर रखी गई है सब्सिडी पाने के लिए सोलर पंप के लिए वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकते हैं अगर आपको भी सोलर पंप की खेतों में सिंचाई के लिए आवश्यकता है तो आप इसके लिए तुरंत ही आवेदन कर सकते हैं यह अवसर आपके लिए सीमित समय के लिए ही मिल रहा है

सोलर पंप की कीमत के अनुसार सब्सिडी

सोलर पंप के लिए बोरिंग की आवश्यकता

सोलर पंप की सब्सिडी के लिए अलग-अलग प्रकार के बोरिंग की आवश्यकता पड़ती है जिसमें 2 हॉर्स पावर के सोलर पंप के लिए 4 इंच के बोरिंग की आवश्यकता होगी इसके अलावा तीन से पांच हॉर्स पावर के लिए 6 इंच के बोरिंग की जरूरत होगी 7.5 से 10 हॉर्स पावर के लिए 8 इंच के बोरिंग की जरूरत होती है इसके लिए किसानों को स्वयं ही बोरिंग कराने होंगे अगर वेरिफिकेशन के समय पर किसानों का बोरिंग करा हुआ नहीं मिला तो टोकन मनी को जब्त कर लिया जाएगा और ऐसे किसानों का आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

टोकन मनी के तौर पर जमा करने होंगे ₹5000

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसका चयन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार किया जाना है सोलर पंप की सब्सिडी के ऑनलाइन बुकिंग के लिये सर्वप्रथम ₹5000 के टोकन मनी को जमा कराया जाएगा।

सोलर पंप सब्सिडी योजना से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई सोलर पंप सब्सिडी योजना किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होने वाली है क्योंकि इससे खेती में सिंचाई की लागत में काफी कमी आएगी और फसल में उत्पादन भी बढ़ जाएगा इसे पर्यावरण के अनुकूल भी माना जा रहा है इसमें किसानों को लंबे समय तक लाभ मिलता रहता है सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन और पारदर्शी बनाया है जिससे अधिक से अधिक पात्र किसान इसका लाभ उठा पाएंगे सोलर पंप की बुकिंग के लिए टोकन मनी जमा करने के बाद किसानों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनके खेतों में निर्धारित मानकों के अनुसार बोरिंग पहले से हो चुका है क्योंकि बोरिंग ना होने पर आवेदन को निरस्त किया जा सकता है योजना का लाभ सीमित संख्या की किसानों को ही मिल रहा है इच्छुक किसान समय रहते आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आधुनिक सिंचाई सुविधाओं को जोड़ना कम लागत करना और कृषि योग्य क्षेत्र को ऊर्जा कुशल बनाना है सरकार का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित आय बढ़ाने और किसानों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।